Hindi Motivational Quotes - हिन्दी सुविचार - Nelson Mandela - नेल्सन मंडेला - भाग 1
दक्षिण अफ्रिका के पहले अश्वे त राष्ट्रषपति और दूसरे महात्मा गाँधी के नाम से भी पहचाने वाले नेल्सटन मंडेला अंहिसा पर ज्या्दा विश्वा स करते थे। वे 27 वर्ष तक जेल मे रहे और जेल से छूटते ही उन्होंाने चुनाव लड़ा । चुनाव में भारी मतो से विजय प्राप्त की तथा दक्षिण अफ्रिका के पहले अस्वे।त राष्ट्रषपति बने।
विडियो मे दिये गए उनके विचार :
1) बहादुर आदमी वह नहीं है, जो डर को महसूस नहीं करता है, बल्कि वह है जो उस डर को जीत ले
2) जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है
3) शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है
4) एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं
5) एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकी हैं
No comments:
Post a Comment